काकोरी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

2020-11-21 9

लखनऊ काकोरी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ । T.s. मिश्रा हॉस्पिटल के पास काकोरी पुलिस और चार बदमाशों के बीच मुठभेड़ । मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में लगी गोली । चारों बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । रामकरन,शिवम तिवारी ,सुनील ,शक्ती चारों बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । मुठभेड़ के दौरान सिपाही करण पाल सिंह हुए घायल । पकड़े गए चारों अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई मुकदमे दर्ज । पकड़े गए अपराधी रामकरण के ऊपर 15 हज़ार का नाम भी था घोषित । पकड़े गए चारों बदमाश जहरखुरानी गिरोह के सदस्य । ट्रेनों में यात्रियों को और हाईवे पर ट्रक चालकों को बनाते थे अपना निशाना ।

Videos similaires