छठ पूजा के महा पर्व में ढलते सूर्य को अर्ध देने घाटों पर भक्तो का लगा जमावड़ा

2020-11-20 0

कानपुर: छठ पूजा का महा पर्व में ढलते सूर्य को अर्ध देने घाटों पर भक्तो का लगा जमावड़ा।जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते सोसल डिस्टेंसिंग के तहत कराया आयोजन। ढलते सूर्य को निर्जला व्रत कर रही महिलाओं ने की सूर्य देवता और छठ मैया की आराधना। पुत्र-पुत्री प्राप्ति और लंबी उम्र के लिए किया जाता है छठ मैया का व्रत। कल् सुबह उगते सूर्य को अर्ध देने के बाद पूरा होगा छठ मैया का व्रत।

Videos similaires