चौरी में युवक की गला काटकर हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, एक गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त गड़ासा एवं अन्य सामान बरामद देर शाम चौरी पुलिस चौकी पर एसपी भदोही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामले का खुलासा| चौरी थाना क्षेत्र के ब्रह्म आश्रम स्थित एक निर्माणाधीन विद्यालय के परिसर में गुरुवार की भोर में मिली थाना क्षेत्र के चेन्नई पुर गांव निवासी प्रमोद यादव पुत्र श्री कला यादव 28 वर्ष के गला काट के हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की जेब से मिले एक चित्र के आधार पर हत्यारे को खोज निकाला| पुलिस अधीक्षक भदोही के अनुसार हत्यारा मृतक का दोस्त था तथा दोनों एक साथ एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे| कोचिंग का भी काम करते थे, हत्यारा पढ़ा लिखा युवक है| चौरी के ही एक इंटर कॉलेज में केमिस्ट्री का शिक्षक है और वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के सुनील का निवासी भूरेलाल पुत्र छोटेलाल उम्र 27 वर्ष है| घटना के बारे में अपना जुर्म कबूल करते हुए भूरे लाल ने बताया कि मृतक बीसी चलाने का काम करता था और उससे इसमें ₹50000 लिए थे नियमानुसार 1 साल के अंदर ₹56000 की अदायगी करनी थी|