शाजापुर मे यूरिया की किल्लत, किसानो ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

2020-11-20 12

शाजापुर: आज सुबह लगभग 11:00 बजे गोदना मदना सलसलाई के सभी परेशान किसान लगभग 1 महीने से यूरिया खाद की कमी एवं बिजली सही समय से नहीं मिलने की वजह से काफी परेशान हो रहे हैं एव कोई भी सरकार किसानों के साथ खड़ी होती नजर नहीं आ रही है| वही इन समस्याओं को देखते हुए किसानों ने आज सुबह 11:00 बजे गोदना हाईवे रोड चक्का जाम किया| जिससे राहगीर काफी परेशान हुए आवा जाही प्रभावित हुई| जिससे प्रशासन अलर्ट हुआ एवं काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने किसानों को हाईवे रोड से अलग किया|  तत्पश्चात गोधना फोरलेन मार्ग आवाजाही के लिए पुनःप्रारंभ हुआ| 

Videos similaires