इंदौर: शहर के बीचों बीच गीता भवन क्षेत्र में एक व्रद्ध कई दिनों से सड़क किनारे बीमार अवस्था मे पड़े हुए थे। जैसे ही इस बात की खबर महाकाल मानव सेवा संस्थान के युवा जय्यू जोशी, पुनीत अटारे, रुमान्शी खरे को लगी, तो वो लोग तुरंत उनके पास गए। वहां जा कर देखने पर पता चला कि उनके पैर में घाव थे जिसके कारण उनके शरीर मे कीड़े पड़ गए थे एवं वे मल मूत्र भी अपने कपड़े में कर रहे थे। वे अपने पैरों पर खड़े होने के हाल पर भी नही थे। तीनो ने मिल उनके सारे कपड़े बदलवा कर, उन्हें भोजन करवा एवं नहला कर, तुरंत यश पराशर जी के सहयोग से एमवायएच अस्पताल में भर्ती करवाया।