9 दिन से लापता व्यक्ति का खेत में लटकता मिला शव

2020-11-20 1

लखीमपुर खीरी: 11 नवम्बर से लापता एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। थाना क्षेत्र के संडिलवा गांव के रहने वाले रिंकू सिंह (46) पुत्र लल्लू सिंह 11 नवम्बर को दोपहर को घर से खेत जाने की बात कह कर निकले थे। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने रिंकू की तलाश शुरू की थी। काफी खोजबीन के बाद थी रिंकू का कहीं पता नहीं चला था। इस पर परिजनों ने थाने में गुमशुदी दर्ज कराई थी। इसी बीच शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे गांव के पूरब तालाब के पास झड़ियों में चांदी के पेड़ से रिंकू का शव लटकता हुआ पाया गया। एसओ अनिल सैनी ने बताया कि शव के पास ही पेड़ के नीचे चप्पल रखी हुई थी। एक पतली प्लास्टिक की रस्सी गर्दन में बंधी हुई थी। शव काफी सडा गला था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।