76 लापता बच्चों का पता लगाने के लिए महिला हेड कांस्टेबल को मिला "आउट ऑफ टर्न प्रमोशन"

2020-11-20 0

दिल्ली के समयपुर बादली पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल सीमा ढाका पहली ऐसी पुलिस कर्मी बनी है जिन्हें केवल तीन महीनों के बीच ही वक्त से पहले प्रमोशन मिल गया है। दिल्ली पुलिस ने सीमा को 76 गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकालने के लिए "आउट ऑफ टर्न प्रमोशन" से सम्मानित किया है। दिल्ली पुलिस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीमा ढाका पहली ऐसी पुलिसकर्मी बन गई है जिन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। बयान के मुताबिक, सीमा ने 10 नहीं बल्कि 76 गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकाला है। इन बचाए गए बच्चों में से 56 की उम्र 14 वर्ष से कम है। यह बच्चे न केवल दिल्ली बल्कि पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे दूसरे राज्यों से भी मिले हैं।