IAF Chief भदौरिया ने उड़ाया स्वदेशी Light Combat Helicopter , बोले- जल्द होगा सेना का हिस्सा !

2020-11-20 1

वायु सेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया (RKS Bhadauria) ने शुक्रवार को बेंगलुरु में एचएएल (HAL) द्वारा निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर यानी एलसीएच (LCH) का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने करीब 45 मिनट तक एलसीएच में उड़ान भरी। इस दौरान एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (Light Combat Helicopter) बहुत जल्द भारतीय रक्षा तंत्र का हिस्सा बनेगा।

#IAF #IndianAirForce #LightCombatHelicopter