वसीम रिजवी के खिलाफ CBI ने दर्ज की दो एफआईआर, धोखाधड़ी का है आरोप

2020-11-20 278

लखनऊ। यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा कथित अवैध बिक्री-खरीद और वक्फ संपत्तियों के हस्तांतरण के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुरू कर दी है। जांच शुरू करने के साथ ही सीबीआई ने इस मामले में यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं। ये एफआईआर लखनऊ-प्रयागराज में हुए वक्फ घोटालों के मामलों में दर्ज की गई है। तो वहीं, लखनऊ में हुए घोटाले में वक्फ बोर्ड के दो अन्य अफसरों समेत कुल पांच लोग नामजद किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने इन दोनों मामलों की जांच सीबीआई से जांच कराने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की थी।