राज्य शासन ने इंदौर और भोपाल के मेट्रो प्रोजेक्ट को गति देने का काम तेज कर दिया है। सीएम शिवराज के सपनों के शहर इंदौर में इस प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी बाधाओं में विद्युत विभाग की लाइनें भी शामिल हैं। प्रोजेक्ट को गति मिलने के लिए जरूरी है कि इन्हें जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाए। विभाग ने काम शुरू किया है लेकिन गति से अधिकारी खुश नहीं है। ऐसे में कार्य की प्रगति को देखने के लिए आज प्रदेश के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे खुद इंदौर पहुंचे। दरअसल इंदौर में बनने वाले मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी बाधा में से एक विद्युत विभाग की 132 केवी की लाइन है। इन लाइनों को शिफ्ट करने के लिए विद्युत विभाग ने ट्रांसमिशन कंपनी को कार्य सौंपा है। इस कार्य की प्रगति जानने के लिए आज ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे इंदौर पहुंचे। उन्होंने विद्युत मंडल के अधिकारियों के साथ बापट चौराहे से सत्य साईं चौराहे के बीच होने वाले पहले चरण के कार्य का निरीक्षण किया। ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों ने प्रमुख सचिव संजय दुबे को तीनों चरण के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी दी।