मंदसौर कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक, किसानों से कम भाव में खरीदी जा रही हैं प्याज
2020-11-19 4
मंदसौर कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक आने से लगातार कई दिनों से किसानों के साथ हो रही है लूट। बाजार में प्याज ज्यादा भाव में बिक रहे, जबकि कृषि उपज मंडी में कम भाव में किसानों से प्याज खरीदी जा रहे हैं।