पुलिस की छापेमारी में 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

2020-11-19 5

शामली क्षेत्र के कस्बा कांधला में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बे के इस्लामपुर घसौली रोड से दो शराब तस्करों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है। गुरूवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कस्बे के इस्लामपुर घसौली रोड पर दो युवक शराब तस्करी करने के लिए खड़े है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापा मारकर मौके से दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों कब्जे से आठ लीटर कच्ची शराब और पांच सौ ग्राम यूरिया बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने अपने नाम आसिफ व शहजाद निवासी मोहल्ला खैल कांधला बताया है।

Videos similaires