शामली। गांव की एक लड़की को भगा कर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर उसकी धुनाई कर डाली। घटना का वीडियो भी किसी ने अपने मोबाइल से बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा युवक की पिटाई किए जाने का यह मामला आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां युवक बाइक पर गांव की ही एक लड़की को प्रेम प्रसंग के चलते भगाकर ले जा रहा था और उसी दौरान ग्रामीणों ने घेरकर दोनों को दबोच लिया तथा युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। बताया जाता है कि युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा दोनों ने घर से फरार होकर शादी करने का निर्णय लेते हुए यह कदम उठाया था। बताया जाता है कि गांव के बाहर बाइक लिए खड़े युवक के पास जैसे ही युवती पहुंची और वे दोनों वहां से निकलने लगे तभी खेत में काम कर रहे कुछ गांव वालों कि उन पर नजर पड़ गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए कुछ दूरी पर ही दोनों को दबोच लिया और फिर युवक पर लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। घटना की सूचना पाकर युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी युवक और युवती को जमकर पीटा।