ठिठुरा थार, सीजन की सबसे ठंडी रात, तापमान 13.4 डिग्री

2020-11-19 68

बाड़मेर. थार में चल रही तेज हवा से तापमान लगातार गोता लगा रहा है। इससे अगले कुछ दिनों में सर्दी का असर और बढऩे की संभावना है। रात के साथ अब दिन का तापमान भी लुढ़कने लगा है। पूरे दिन तेज हवा चलने लगी है। सर्दी से बचाव के लिए अब दिन में गर्म कपड़ों और लबादों ओढऩे पड़ रहे हैं।

Free Traffic Exchange