लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश की प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माननीय विधायक अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देश से जनपद के प्रभारी माननीय कुमुद गंगवार जी की देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में संपूर्ण जनपद लखीमपुर खीरी में दर्जनों जगह पर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 103 वी जयंती पर कार्यक्रम विचार गोष्ठियों का आयोजन हुआ जिसमें अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने सबसे पहले प्रातः 10:00 बजे सदर चौराहा गोला गोकरननाथ खीरी इंदिरा चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जब तक सूरज चांद रहेगा! इंदिरा तेरा नाम रहेगा! इंदिरा जी का यह बलिदान! याद रखेगा हिंदुस्तान! भारत माता की जय-वंदे मातरम! के जयकारों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया उसके बाद 12:30 से कांग्रेस भवन लखीमपुर खीरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।