दिल्ली से आने वाले सभी सवारियों का किया जा रहा कोविड-19 टेस्ट
#delhi se aanewale #sawariyo ka #kiya ja raha #corona test
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से दिल्ली में हाई अलर्ट हो गया है बावजूद इसके दिल्ली से प्रतिदिन लगभग 48 बसों और अन्य जगह से लगभग 60 बसों में लगभग 4300 सवारी आ रही है। रोडवेज बसों में यात्री ना तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और ना ही सैनिटाइजर क। जबकि चालक परिचालक को मत लगाना अनिवार्य है मनमानी ऐसी कि शासन से जारी की हुई गाइडलाइन को ना तो अधिकारी मान रहे हैं ना ही यात्री। फर्रुखाबाद बस अड्डे पर दिल्ली से आने वालो की स्वास्थ्य विभाग में कोबिड 19 की टेस्टिंग के लिए रोडवेज बस अड्डे पर सैम्पलिंग शुरू कर दी है दिल्ली आने वाले यात्रियों की सैंपलिंग की जा रही है। रोडवेज के चालक व परिचालक सहित सभी यात्रियों का टेस्ट किये जा रहे है जनपद में गुरुवार को 16 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है ।