पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक कार्यकर्ता मृत पाया गया। मृतक के परिवार का आरोप है कि उसे टीएमसी के गुंडों ने मार डाला। पुलिस ने मामले के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मामले में राजनीतिक कोण से इनकार किया है।