महिला दरोग के समर्थन में उतरा गुर्जर समाज

2020-11-19 1

महिला दरोग के समर्थन में उतरा गुर्जर समाज
#mahila daroga ke samrthan me #gujjar samaj
शामली के कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक द्वारा कोतवाल पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप के बाद लगातार गुर्जर समाज में रोष बना हुआ है। गुज्जर समाज की ओर से लगातार जिले में अब पंचायतों का दौर भी शुरू हो गया है। गांव जसाला पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह के आवास पर दर्जनों गुर्जर समाज के लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री से मिलकर कैराना कोतवाल को हटाए जाने कराने की मांग की।

Free Traffic Exchange

Videos similaires