किसानों के साथ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने की धोखाधड़ी

2020-11-19 18

सुनेरा के प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से किसानों के खाते से फर्जी तरीके से जाली हस्ताक्षर करके राशि निकाली गई एवं कई किसानों के खाते पर फर्जी खाद की राशि चढ़ा दी गई| जबकि किसानों द्वारा खाद लिया ही नहीं गया| उसके बावजूद किसानों को फर्जी तरीके से कर्जदार बना दिया गया, जिसका किसानों द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा है| इसी कड़ी में गुरुवार को सैकड़ों किसान किले में पहुंचे और अधिकारियों को किसानों के साथ हुए फर्जीवाड़े की बात बताई| लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं| अधिकारी सिर्फ किसानों को आश्वासन दे रहे हैं| अब देखने वाली बात यह होगी कि किसानों की समस्या का समाधान होता है या फिर अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से पूरे मामले को गोलमाल कर दिया जाता हैं| वही किसानों द्वारा बताया गया कि अगर हमारी समस्या का समाधान आज नहीं होता है तो कल से किसानों द्वारा सुनेरा में उग्र आंदोलन किया जाएगा| 

Free Traffic Exchange

Videos similaires