लखनऊ: कमिश्नर ने अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद दूसरे दिन बंथरा थाना का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर डीके ठाकुर सुबह बंथरा थाना पहुंचे, यहां उन्होंने जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद गांव में जाकर व्यवस्थाएं परखी और थाने के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। कमिश्नर थाना बंथरा पहुंचे यहां मौके पर स्थानीय बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं से बंथरा जहरीली शराब कांड पर बातचीत की व मौके पर उपस्थित आम लोगों की समस्याएं सुनीं। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने महिला हेल्प डेस्क का भी जायजा लिया व बंथरा थाना परिसर में साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने होने वाली घटनाओं को तुरंत दर्ज करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही अक्षम्य होगी। इसके बाद कमिश्नर झूलेलाल वाटिका पहुंचे यहां के बाद वह कुड़िया घाट पहुंचे और छठ पूजा की तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीपी के जमीनी स्तर पर निरीक्षण से पुलिस महकमें में खलबली मची है। रात्रि गस्त और सड़कों पर पुलिस दिखने लगी है।