विद्युत बिल का निस्तारण ना होने पर 17 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल बन्द

2020-11-19 3

लखनऊ: लखनऊ में यातयात नियंत्रण कार्यालय को सुबह 11 बजे सूचना मिली कि शहर के भीतर 17 चौराहों पर हरी-लाल बत्ती का संचालन बंद हो गया है। इस सूचना के आधार पर यातायात प्रबंधन की टोली ने जांच की तो इसकी वजह विद्युत बिल निस्तारण न होना पाया गया। यातायात प्रबंधन में हरी-लाल बत्ती के संचालन के सुचारु रुप से न होने पर शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गयी। विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था देख रहे पुलिसकर्मियों ने इस बाबत उच्च अधिकारियों और यातायात उपायुक्त ख्याति गर्ग तक सूचना दी। 17 चौराहों पर एक साथ यातायात समस्या आने के बाद उसे सुचारु रुप से करने में समय लगा।तभी तक यातायात से जुड़े अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये और उन्होंने मीडिया के फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस दौरान कुछ भाजपा नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी फोन से वार्ता करने का प्रयास किया, जो सफल नहीं हो सके।

Videos similaires