सड़क के किनारे कार में बैठा शोर मचाता रहा सीए, यह है पूरा मामल

2020-11-19 7

सड़क के किनारे कार में बैठा शोर मचाता रहा सीए, यह है पूरा मामल
#Sadak ke kinare #Car me baitha #Shor machata raha CA
मेरठ। जाम खुलवाने में नाकाम और चौराहों,सड़कों पर आम लोगों को नियमों का पाठ पढाने वाली मेरठ ट्रैफिक पुलिस खुद ही नियमों की अनदेखी पर उतर आई। तमाम नियमों को ताक पर रखते हुए ट्रैफिक पुलिस चार्टर्ड अकाउंटेंट को उस वक्त क्रेन से कार समेत उठाकर ले गई जब वह अपनी पत्नी का अल्टासाउंड कराने के लिए डाक्टर के यहां गए थे और कार में बैठे हुए थे। पीड़ित व्यक्ति बच्चा पार्क से लेकर पुलिस लाइन में ट्रैफिक कार्यालय तक शोर मचाते रहे। लेकिन सिपाहियों ने क्रेन को नहीं रोका। पूरे मामले में ट्रैफिक अफसरों ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ जांच बैठा दी है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे प्रकरण को संज्ञान में ले लिया गया है। जांच शरू कर दी गई है। जांच में सिपाही दोषी पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires