इंदौर से उज्जैन सगाई समारोह में आया किशोर, दत्त अखाड़ा घाट पर डूबने से हुई मौत

2020-11-19 1

इंदौर निवासी एक 18 वर्षीय बालक जानसापुरा अपने रिश्तेदार के यहां सगाई के कार्यक्रम में आया था इसी दौरान वहां नहाने के लिए अपने दोस्तों के साथ राम घाट स्थित दाता अखाड़ा घाट पर आया था इसी दौरान वह नहा रहा था नदी में वह उसके साथी समीप ही घाट पर बैठे थे। ऐसी दौरान नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया, इसी दौरान नदी में सिक्के बीनने वाले शाहिद खान व कालू को साथ बुला कर लाये, शाहिद ने बताया कि बालक जब तक हम नदी में उतरते वह गहरे पानी में जा चुका था, निकालने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बालक का नाम अम्बु उम्र 18 वर्ष लगभग निवासी इंदौर बताया जा रहा।

Videos similaires