जल शक्ति मिशन के तहत 22 नवम्बर को पीएम और सीएम देंगें यह बड़ी सौगात

2020-11-19 36

जल शक्ति मिशन के तहत 22 नवम्बर को पीएम और सीएम देंगें यह बड़ी सौगात
#jal shakti mission #pm aur cm denge #Saugat
मिर्ज़ापुर विंध्य क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा जलजीवन मिशन योजना की शुरुआत 22 नवंबर को किया जा रहा है।हर घर मे नल योजना के तहत इस दिन मिर्ज़ापुर और सोनभद्र को पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2221 करोङ रूपये की परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के तहत 14 जगह सोनभद्र में डब्लू टीपी बनाया जाएगा।जनपद में 9 जगहों पर डब्लू टीपी बनेगा जनपद के 743 ग्राम पंचायत इस योजना से लाभान्वित होंगे।इस योजना के तहत अंडरग्राउंड 47 टैंक बनाये जायेगे।इसके अलावा ओवर हेड टंकी के साथ-साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा।