अमानवीयः लड़की को भगाकर ले गया लड़का तो उसकी मां की मांग में भरवाया सिंदूर और काट दिये बाल

2020-11-19 4,830

दरभंगा। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने बेटे के प्रेम विवाह की मां को सजा दे दी। लड़की पक्ष के दबंग लोगों ने लड़के की मां की मांग एक दलित बुजुर्ग से सिंदूर से भरवा दी। वे इतने पर ही नहीं माने उन्होंने महिला के बाल भी काट दिए। इस दौरान छटपटा कर और चिल्लाकर लोगों से पीड़ित महिला मदद मांगती रही। दबंग महिला को जबरन उसके घर से उठाकर अपने घर ले गए और उसके साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किया। यह घटना 14 नवंबर की है।

Videos similaires