बाजरे की करब को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग में एक की मौत

2020-11-19 8

घटना थाना नारखी क्षेत्र के भरतपुर गांव की है।जहां बाजरे की करब को लेकर दो पक्ष विनय यादव व भूपेंद्र यादव के बीच कहासुनी हो गई।बात इतनी बड़ी कि दोनों पक्ष से जमकर गोली बारी हुई।जिसमें एक व्यक्ति के गोली लग गई, आनन-फानन में खून से लथपथ युवक को फिरोजाबाद के ट्रामा सेंटर ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।वही शव को विच्छेदन ग्रह में रखवाया गया है।सूचना के बाद एस पी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा के साथ भारी पुलिस फोर्स मोके पर पहुँचा।घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।वही शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Videos similaires