जय नगर आनंद विहार एक्सप्रेस में हुआ हॉट एक्सल

2020-11-19 25

जय नगर से आनंद विहार जा रही ट्रेन के S4 कोच में हॉट एक्शल होने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को हिरनगांव रेलवे स्टेशन पर आधा घंटा रोककर हॉट एक्शन को ठीक करने का प्रयास किया गया लेकिन हॉट एक्सेल को ठीक नहीं किया जा सका। इसकी सूचना रेलवे के आला अधिकारियों को दी गई। किसी तरह ट्रेन को टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर लाया गया। सूचना के बाद मौके पर मौजूद रेलवे के आला अधिकारियों ने विचार-विमर्श के बाद S4 कोच को हटवाकर ट्रेन से अलग कराया। इस बीच नॉन स्टॉप जयनगर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन टूंडला रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ से 2 घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। S4 कोच के यात्रियों को अन्य कोच में शिफ्ट कराया गया था।

Videos similaires