फर्जी मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

2020-11-19 11

आजमगढ जिले में दीवानी बार के अधिवक्ता के उपर फर्जी मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे विरोध प्रदर्शन किया और जीयनपुर कोतवाली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बतातें चलें कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अतरकछा गांव में करीब दो सप्ताह पूर्व मंडलायुक्त के निर्देश पर गांव में विकास करने पहुंची जांच टीम के सामने ग्राम प्रधान समर्थको ने ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट किया था। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित ग्रामीणों पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के तीन दिनों बाद वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान और उनके समर्थको पर भी मुकदमा दर्ज किया। इसी घटना में पुलिस ने दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता के सरफराज अहमद और उनके पिता पर भी मुकदमा दर्ज किया। अधिवक्ता के उपर मुकदमा दर्ज होने से नाराज दीवानी बार एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाई। इस दौरान अधिवक्ता सरफराज अहमद का पक्ष सुना गया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का विरोध किया और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित अधिवक्ता सरफराज खान का कहना है कि गवई रंजीश के चलते उनको फंसाया जा रहा है, जबकि जिस दिन पुलिस ने घटना में शामिल होना बताया है उस दिन वह न्यायालय में मौजूद थे। न्यायालय की सीसी टीवी फुटेज और मोबाइल की लोकेशन उसका प्रमाण है।

Videos similaires