शराब के नशे में हुए विवाद में खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की निर्मम हत्या से कोहराम

2020-11-19 12

सीतापुर में शराब के नशे में हुए विवाद के बाद दबंगों द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया हैं। परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी हैं। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

घटना पिसावां थाना क्षेत्र की हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां के महोली कस्बा निवासी सतेंद्र सिंह पिसावां इलाके में लगने वाली मुख्य बाजार जल्लापुर गया था। आरोप हैं कि पिसावां निवासी शेर सिंह और सतेंद्र सिंह ने बाजार में बैठकर ही शराब पी और शराब पीने के दौरान ही दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। परिजनों का आरोप हैं कि विवाद के बाद आरोपी शेर सिंह ने फ़ोन पर अपने अन्य लोगों को बुला लिया और सतेंद्र पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। परिजनों का आरोप हैं कि इस हमले के बाद आरोपियों ने घायल सतेंद्र पर ट्रैक्टर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया हैं। परिजनों ने गांव के ही 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी हैं। एसओ पिसावां का कहना हैं कि तहरीर के आधार पर तफ्तीश की जा रही है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस का कहना हैं कि घटजा एक्सीडेंट प्रतीत हो रही है इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा हैं ।

Videos similaires