वोट के लिए एक-एक मतदाता के घर दस्तक देगी भाजपा

2020-11-19 2

राज्यसभा सांसद गीता शाक्य नें कहा कि 1 दिसंबर को होने वाले खंड स्नातक एवं शिक्षक चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर जुट जाएं इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा | जनपद के समस्त 11 बूथों पर बैठकें आयोजित करके एक-एक मतदाता तक पहुंचने की कार्य योजना बनानी है । मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता साधन की व्यवस्था करेंगे । चुनाव की तैयारी बैठक में पन्ना प्रमुख के माध्यम से टीम गठित करनी है |
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा खंड स्नातक एवं शिक्षक चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ता प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का कार्य करें मतदाता सूची के माध्यम से मतदाता के घर-घर पहुंच कर पार्टी की विचारधारा एवं सरकार की उपलब्धियों की जानकारी को पहुंचाने का कार्य करें |
इस दौरान अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता , पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, भूदेव राजपूत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर दत्त द्वेदी आदि लोग मौजूद रहे

Videos similaires