कानपुर: नगर निगम कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सेंट्रल रेलवे स्टेशन तथा झकरकटी बस अड्डे में कोविड जांच हेतु टीमें लगाई जाए।टीमो द्वारा दिल्ली से आने वाली ट्रेनों व बसों के यात्रियों की रेण्डम कोरोना जांच की जाए इसके लिए कल से जांच टीमें लगा दी जाए।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नर्सिंग होम,क्लीनिक अपने समस्त स्टाफ की सूची अगले 2 दिनों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करा दे ताकि कोविड़-19 वैक्सिनेशन किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डिप्टी सी टी एम रेलवे, आर.एम. रोडवेज, नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।