सिंगरौली जिले के एनसीएल प्रबंधन द्वारा जयंत खदान के विस्तार के लिए ग्राम मेढ़ौली वार्ड क्रमांक 10 का भू अर्जन किया जाना है, परंतु इसमें मुआवजा वितरण की राशि में बढ़ती जा रही अनियमितताओं से आक्रोशित विस्थापितों ने 16 नवंबर 2020 को एनसीएल जयंत परियोजना का काम बंद कर दिया था| जिसमें सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस भी विस्थापितों के समर्थन में मौजूद थे| मिली जानकारी के अनुसार SDM ऋषि पवार तहसीलदार जानवी शुक्ला द्वारा आश्वासन दिया गया कि 21 नवंबर 2020 को कलेक्ट्रेट में बैठक कर विस्थापित की समस्या का निराकरण किया जाएगा, जिसे लेकर सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस ने विस्थापितों को समझाते हुए कहा कि शनिवार तक शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करना है| शनिवार तक समस्या का समाधान नहीं होता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा| धरना प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है| धरना स्थल पर विस्थापितों से मिलने विधायक राम लल्लू बैस पहुंचे अगली रणनीति के बारे में चर्चा करते नजर आए।