सीओ ने पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था का लिया जायजा

2020-11-18 1

लखीमपुर खीरी: पुलिस अधीक्षक खीरी विजय कुमार ढुल द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम के क्रम में संचालित अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक मितौली शीतांशु कुमार ने थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी व मय फोर्स के साथ मितौली थाना मुख्यालय एवं कस्ता कस्बे में पैदल मार्च कर आम जनमानस को शांति एवं सुरक्षा का संदेश दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मितौली द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ा गया।

Videos similaires