Fact Check: Ladakh में Indian Army पर China ने किया Microwave Weapons का इस्तेमाल? | वनइंडिया हिंदी

2020-11-18 55

The Chinese military used microwave weapons against Indian soldiers to retreat during the border standoff in eastern Ladakh, British daily The Times reported on Tuesday, citing a Beijing-based professor, with little corroboration or acknowledgment from any authoritative sources. Watch video,

भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव के बीच एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीनी सेना पर माइक्रोवेव हथियारों का इस्तेमाल किया है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, चीन के एक विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने दावा किया है कि चीनी सेना ने भारत के पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना के कब्जे वाली चोटियां खाली कराने के लिए माइक्रोवेव हथियारों का इस्तेमाल किया था. जानिए क्या है इस खबर का सच?

#FactCheck #China #MicrowaveWeapons