जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने भेजा जेल

2020-11-18 6

शामली: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के मोहल्ला मौलानान के एक मकान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए मौके से तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से ताश गड्डी व नकदी बरामद कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मंगलवार की देर रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्बे के मोहल्ला मौलानान एक मकान में जुए का अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने ताश के 52 पत्ते वह हजार रुपए की नकदी बरामद हुई पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तीनों जुआरियों ने अपने नाम हसीन, इस्ताखार, इरफान, बताया है। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ बुधवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।