Lakshmi Vilas Bank Crisis: जानिए बैंक डूबने पर जमा रकम मिलेगी या नहीं? | वनइंडिया हिंदी

2020-11-18 51

On Tuesday, the Reserve Bank of India decided to take control of Lakshmi Vilas Bank (LVB) and amalgamate it with DBS Bank India Limited. In less than a year, it's the third bank to be taken over by RBI. Prior to it the Punjab and Maharashtra Bank and Yes Bank were put under moratorium and a takeover plan for them was worked out.Watch video,

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को लक्ष्मी विलास बैंक को मोरेटोरियम में रख दिया है. जिसके बाद बैंक ग्राहक एक महीने तक हर दिन अधिकतम 25,000 रुपये ही निकाल पाएंगे. आरबीआई के इस निर्देश के बाद लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहक बैंक में जमा अपने पैसे को असुरक्षित समझने लगे हैं. जाहिर है, हमें भी इससे सबक लेने की जरूरत है. ऐसे में जानें अगर बैंक बंद होता है तो आपको कितना पैसा वापस मिल सकता है या नहीं.देखें वीडियो

#LakshmiVilasBankCrisis #RBI

Videos similaires