Corona Virus: हरियाणा- रेवाड़ी के 9 स्कूलों में 81 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

2020-11-18 295

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नौ स्कूलों के 610 विद्यार्थियों में से 81 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा गांव तुर्कियावास स्कूल के 50 में से 23 विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा सरकारी स्कूल कुंड के 19 छात्र पॉजिटिव हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 नवंबर को 13 स्कूलों से कुल 837 सैंपल लिए गए थे, इनमें से नौ स्कूलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं.#Coronavirus #StudentsCoronapositive #Rewari

Free Traffic Exchange