जहां एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर दिल्ली में नहीं और घाटों के किनारे छट पूजा पाबंदी लगाई गई है. वहीं कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने भी समुद्र किनारे होने वाली तीन दिनों की छठ पूजा पर पाबंदी लगा दी है. हालांकि, श्रद्धालु घरों में विधिवत पूजन कर सकते हैं. BMC का यह आदेश तालाब और छोटी नदी किनारे भी लागू होगा.
#Chhatpuja2020 #Chhatpujaindelhi2020 #Chhatpujainmumbai