शामली के झिंझाना थाना प्रभारी का मुंशी को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब घटनास्थल पर सादे वस्त्र पहनने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एसपी ने वायरल फोटो पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है।
थाना झिंझाना के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार का कार्यालय के मुंशी को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी नित्यानंद राय ने थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा था। थाना प्रभारी अपना स्पष्टीकरण दे पाते, इससे पहले ही मंगलवार को एक घटना स्थल पर झिंझाना थाना प्रभारी की सादे वस्त्रों में मौजूद होने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें झिंझाना क्षेत्र में स्थित एक ऑटो एजेंसी की बताई गई है, जहां तीन दिन पहले रात में चोरी की घटना हुई थी। एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि झिंझाना थाना प्रभारी की एक घटना स्थल पर सादे वस्त्रों में होने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला जानकारी में आया है। इस संबंध में थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।