चलती कार बीच सड़क पर अचानक बनी आग का गोला, मचा हड़कंप
#Chalti car bani #Sadak par #Aag ka gola #Macha hadkamp
खबर चंदौली से है यहां चलती कार में बीच सड़क पर अचानक आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई । भीषण आग ने कार को पूरी तरह जलाकर खाक कर दिया । सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । हालांकि इस घटना में समय रहते कार सवार कार से कूद गए थे। जिससे कोई हताहत नहीं हुआ । दरअसल सकलडीहा के ताजपुर से वाराणसी लौट रहे हैं । कार अभी मुग़लसराय के रेलवे ओवर ब्रीज पर पहुची थी कि कार सवार भारत पेट्रोलियम के कर्मचारी को एहसास हुआ की कार के अंदर से घुआ आ रहा है । इसके बाद कार सवार दो लोग उतर गए और जब तक कार चालक कार से उतरता तब तक कार के अगले हिस्से में इंजन की तरफ आग लग गया । देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और कार धू-धू कर जलने लगी । चलती कार में आग लगने की घटना के बाद आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई । मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी । मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । इस दौरान मुगलसराय रेलवे ओवरब्रिज पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । हालांकि इस घटना में कार सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए कोई हताहत नहीं हुआ ।