राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने दी जानकारी

2020-11-18 3

कानपुर,राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने केस्को के भ्रष्टाचार के खिलाफ गोविन्द नगर सब स्टेशन में धरना दिया ज्ञात हो की मकान नम्बर 24 एस एस बर्रा 7 के रामचन्द्र के मीटर में मई माह में रीडिंग अचानक जम्प होकर 4797 से 8285 हो गयी।एक मांह में 3488 रीडिंग बढ़ने से रामचन्द्र परेशान हो गये रामचन्द्र के पास इतना रूपया भी नही है की वो बिजली का बढा हुआ बिल जमा कर पीछले 6 माह से बिजली का बिल सही करवाने के लिये केस्को के चक्कर काट रहे हैं लेकिन बिल सही नही हुआ। उसके बाद रामचन्द्र ने राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार से मदद मांगी राहुल ने अधिकारियों से सम्पर्क किया लेकिन अधिकारी सुनने को तैय्यार नहीं हुये और बिना जांच के ही कह दिया की बिल सही है पुरा जमा कराये। जिसके बिरोध में आज केस्को सब स्टेशन गोविन्द नगर में धरना शुरू कर दिया। धरने को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की केस्को में दलाल प्रथा हाबी है। केस्को उपभोक्ता का शोषण कर रहा है।इसके खिलाफ राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जन आन्दोलन शुरू करेगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires