ट्रॉला की टक्कर से बाइक सवार युवक की मृत्यु

2020-11-18 25

बुधवार सुबह पचोखरा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रॉला की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सराय नूर महल निवासी करीब 20 वर्षीय ललतेश पुत्र सुरेश बुधवार सुबह बसई रोड के पीछे मुर्गी फार्म पर पिता के पास गया था। वहां से 1800 रुपये लेकर मुर्गी फार्म मालिक की बाइक लेकर घर जा रहा था। रास्ते में लौटते समय आशीर्वाद पैलेस के समीप सामने से तेज गति से आ रहे ट्रॉला ने उनकी बाइक को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं, युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं थानाध्यक्ष पचोखरा संजय सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। परिवारी जन मुआवजे की मांग कर रहे थे। एसडीएम राजेश वर्मा ने उन्हें समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।