इंदौर: गुंडों का सफाया शुरू, हिस्ट्रीशीटर चंदनवाला का दो मंजिला मकान और तीन दुकानें जमींदोज

2020-11-18 5

बुधवार काे इंदौर पुलिस-प्रशासन का निगम के साथ मिलकर गुंडों के अतिक्रमण ताेड़ाे अभियान जारी रहा। इस अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटर बदमाश साजिद चंदनवाला के अवैध कब्जों को जमींदोज किया गया। टीम ने जेसीबी और पोकलेन मशीन की मदद से रानीपुरा इलाके दो मंजिला मकान सहित 3 दुकानों को गिरा दिया।


नगर निगम उपायुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि गुंडों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने निगम के साथ मिलकर गुंडों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में रानीपुरा क्षेत्र में चंदनवाला के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। चंदनवाला के निर्माण को गिराने के लिए सुबह से ही करीब नगर के सवा 100 लोग लगे हुए थे। इनके साथ 50 पुलिस जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद थे। इसके अलावा चंदन नगर में भी एक गुंड़े के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

Videos similaires