नजारत कर्यालय में खुलेआम जुआ खेलते कर्मचारी का वीडियो वायरल

2020-11-17 21

हरदोई। शाहाबाद तहसील नजारत कार्ययालय बना जुआरिओ के लिए मुफीद स्थान, कार्यालय कर्मी खेलते हैं जमकर जुआं। शोसल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर के माध्यम से हरदोई पुलिस को अवगत कराया गया। उसके बाद शाहाबाद थाने में किसी प्रकार की सूचना न मिलने की बात कही। सूचना मिलने पर करवाई की बात कही वही दूसरी ओर एसडीएम शाहाबाद को अवगत कराया गया। मामला संज्ञान आने के बाद कर्मचारियों को सस्पेंड करने की बात कही और बताया है कि ऑफिस बन्द करने के लिए ऑफिस गए थे तभी वहां जुआ खेलने लगे। 

Videos similaires