उज्जैन। त्योहार निपटते ही आसमान को छू रहे सब्जी के भाव, जिन सब्जीयो के दाम 100 रुपये में बीक रही थी उनके दाम में गिरावट आते ही 20-30 रुपये किलो बिक रही है। जँहा एक ओर व्यापारी व किसान दाम गिरने से परेशान हो रहे है, वही ग्राहक खुश है कि उन्हें सस्ते दामों में सब्जियां मिल रही है। व्यापारियों ने बताया कि त्योहार के बाद सब्जी के दाम एक दम से आधे से भी कम हो गए। इसका मुख्य कारण यह है कि सब्जियों की आवक ज्यादा व बिक्री कम है। जो सब्जियों बाहर जा रही थी, व सब्जियां भी शहर से बाहर नही जा रही है क्योंकि सब जगह सब्जियों बकी बंपर आवक है। सब्जियों का दाम कम मिलने का मुख्य कारण यह भी है कि कोरोना के कारण अभी भी लोगों में डर बना हुआ है उस वजह से हरी सब्जियों की बिक्री कम हो रही है। सिर्फ अभी आलू-प्याज व नई सब्जी में मटर के दाम अच्छे मिले रहे।