घटिया तहसील में बड़े पैमाने पर चल रहा है अवैध मोरम का खनन और अवैध रेत खनन का कारोबार। जिम्मेदारों का नहीं है इस ओर कोई ध्यान। नाराज ग्रामीणों ने सौंपा आज ज्ञापन। ज्जैन जिले के घटिया तहसील में आजमपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र और आसपास कई जगह शासकीय जमीन और शासकीय पहाड़ी क्षेत्र और नदियों में रेत खनन निकालने का काम और अवैध रेत बेचने का काम बेखौफ निडर होकर किया जा रहा है। साथ ही बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन भी किया जा रहा है जहां पर खदान व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के लिए जितनी खदान शासन के द्वारा दी गई है उससे भी ज्यादा जगह खोद दी गई है और खुदाई करके मुरम मलवा बेच दिया गया है। ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत की समस्या से अवगत करवाया और बढ़ते हुए अवैध उत्खनन और अवैध रेत के कारोबार की लिखित में शिकायत की। समस्या बताएं पर अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों ने ना तो ध्यान दिया और ना ही निरीक्षण किया और ना ही कोई प्रभावी कार्रवाई अभी तक की गई है।