पाली, हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के जलपापुर गांव में दो पक्षों में हो रही भयंकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दो पक्ष लाठी डंडे लेकर एक दूसरे के खून के प्यासे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दो पक्ष एक दूसरे पर विकराल रूप से हमलावर दिखाई हैं। वायरल वीडियो पचदेवरा थाना क्षेत्र के जलपापुर का है गांव के किसी व्यक्ति द्वारा झगड़े के दौरान बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। फिलहाल पचदेवरा थानाध्यक्ष ने बताया है कि झगड़े की शिकायत अब तक थाने में उनके पास नहीं की गई है प्रार्थना पत्र मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।