देर रात छावनी के मार्किट मोहल्ला स्थित मज्जिद वाली गली से गोपाल पिता तुलसीराम भोई की हीरो होंडा बाइक mp 42 एमसी 7690 घर बाहर से अज्ञात चोर चुरा कर ले गए, सुबह जब वाहन मालिक को बाइक निर्धारित स्थान पर नहीं दिखी, तो उसने कोतवाली थाने पर इसकी शिकायत की। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।