शराब पीने से दो लोगों की गयी जान पुरे गांव में शोक की लहर

2020-11-17 16

शराब पीने से दो लोगों की गयी जान पुरे गांव में शोक की लहर
#Sarab pine se #2 logo ki gyi jaan #Yah hai mamla
देर रात अत्यधिक शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई जब पूरी घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस के सभी आला अधिकारी एसपी ग्रामीण सहित घटनास्थल पर मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की छानबीन की परिजनों की माने तो कल रात दोनों लोगों ने शराब पी थी शराब पीने के बाद दोनों के सीने में दर्द हुआ है और उनकी मौत हो गई, मामला फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ गांव शेखपुरा का है जहां कल भैया दूज के दिन शाम को संजय यादव व नेम सिंह गांव में ही किसी दुकान पर गए और दोनों ने बैठकर शराब पी देर रात तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई ।

Free Traffic Exchange

Videos similaires