नाले के पानी को निकालने के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

2020-11-17 11

नाले के पानी के निकास को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े गए । आपसी मारपीट में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए । गभीर घायल होने पर एक घायल को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया है। घायलो का पुलिस ने मेडिकल करवाकर क़ानूनी कार्यवाही कर रही है। जानकारी के अनुसार कायमगंज क्षेत्र के गाव प्रेमनगर में नाले के पानी के निकास को लेकर शाक्य पक्ष और कलाबाज के पक्ष में झगड़ा हो गया। नाले का पानी अनूप सकसेना के खेत ने जाकर देवकी के खेत मे जा रहा था देवकी और रंजीत ने नाले के पानी को लेकर बबलू से शिकायत की जिस पर बबलू ने गाली गलौज की इसी बात को लेकर दोनों पक्ष भीड़ गए। जिससे शाक्य पक्ष से अनिल पुत्र कालीचरण ,ध्रुब पुत्र शुखवासी लाल ,जयजयराम पुत्र नत्थू लाल ,नरेंद्र पुत्र जयजयराम,ओमशरण पुत्र मलखान सिंह,अखलेश पुत्र सौदान सिंह व कलाबाज पक्ष से समरपाल सिंह उल्फत सिंह, फ़ौज में सिपाही है जो कि छुट्टी पर आया था सुनीता पत्नी पप्पू ,शिवम पुत्र बबलू ,गोबिंद पुत्र पप्पू ,शिवानी पुत्री बब्लू ,अजय पुत्र पप्पू घायल हो गए घायलो का पुलिस ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया जहाँ डाक्टर बिमल ने जयराम को लोहिया फर्रुखाबाद के लिय रिफर कर दिया।

Videos similaires